02.11.23| चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कई दिनों से कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दोनों पार्टियां जनता के लिए बड़े-बड़े वादे पूरे करने का दावा करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच कल सुबह यानी 3 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह घोषणा पत्र को जारी करने वाले हैं। घोषणा पत्र जारी करने से पहले गृहमंत्री शाह पंडरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि आज पीएम मोदी कांकेर जिले के दौरे पर आने वाले हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाओं का ऐलान कर सकते हैं।
आपको बता दें, बीजेपी धान का समर्थन मूल्य तीन हजार से ज्यादा दे सकती है। महिलाओं के लिए हर महीना 15 सौ रुपए देने की घोषणा की जा सकती है। हर हाथ रोजगार देने का भी ऐलान किया जा सकता है। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा हो सकती है।