रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में चार लाख 11 हजार राशन कार्ड धारकों ने अब तक नवीनीकरण नहीं कराया है. ऐसे कार्ड धारकों का आईईडी आज यानी 1 नवंबर से रद्द हो जाएगा. इसके बाद इन कार्डों पर राशन नहीं दिया जाएगा.
प्रदेश में कुल 76 लाख 83 हजार 426 राशन कार्डधारी हैं. जिसमें से 71 लाख एक हजार 332 लोगों ने नवीनीकरण कराया है.
नवीनीकरण का काम प्रदेश में पिछले 10 माह से चल रहा है. इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने ध्यान नहीं दिया.
राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनवरी 2024 से पुराना राशन कार्ड को बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
पुराने कार्ड में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री की फोटो लगी हुई थी. उसे बदलकर वर्तमान सीएम और मंत्री की तस्वीर लगाने के साथ कार्ड में नया कलेवर देने के लिए नया कार्ड बनाया जा रहा है.
इससे पहले 15 अगस्त 2024, कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि तय की गई थी. इस अवधि तक काफी लोग छूट गए थे, जिसे देखते हुए शासन ने तारीख बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की सीमा तय की थी.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक बार राशन कार्ड रद्द होने के बाद उसी आईडी से नया राशन कार्ड नहीं बन पाएगा. क्योंकि पुराना आईडी भी रद्द हो जाएगा.
इस स्थिति में उपभोक्ताओं को फिर नए सिरे से आवेदन करना पड़ेगा.
इसके बाद नई आईडी के साथ नया राशन कार्ड बनकर मिलेगा.
खाद्य विभाग ने बगैर नवीनीकरण कराए राशन लेने पहुंचने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी तत्काल देने राशन दुकान संचालकों को कहा है.
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 62966 लोगों ने नवीनीकरण नहीं कराया है. इसी तरह दुर्ग जिले में 59803, बिलासपुर जिले में 51820, सरगुजा जिले में 26755, सक्ती जिले में 20526, कोरबा में 20526, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 16877, गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 14558, बेमेतरा में 12729 और रायगढ़ जिले में 10304 कार्ड धारियों ने नवीनीकरण नहीं कराया है.
राशन कार्ड नवीनीकरण कराने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता सबसे आगे रहे.
इस मामले में नगरीय निकाय क्षेत्र वाले सबसे पीछे हैं.
नगरीय क्षेत्र में नवीनीकरण कराने 79.19 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से 93 प्रतिशत नवीनीकरण हो चुका है.
The post 4 लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं, आज से हुए रद्द appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.