नितिन@रायगढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने अपनी 4 सूत्री मांगों के समर्थन में मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर को ज्ञापन सौंपा गया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी मिनी स्टेडियम के पास एकत्रित हुए। जहां पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया। जिसके बाद रैली की शक्ल में पैदल मार्च करते एवम सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय के पास पहुंचे। जहां पर डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर को मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। वेतन विसंगति, लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवम सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता , जन घोषणा पत्र में उल्लेखित मांगों सहित प्रदेश के कर्मचारी संगठनों के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित करने की मांग की गई हैं। वही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चेतावनी भी दी है अगर मांगे पूरी नही होती है तो आगामी 18 मार्च को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा।