मनीष सरवैया@महासमुंद। महासमुंद पटवारी कार्यालय के सामने बिहान महिलाओं ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बिहान महिलाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले सभी जमीनी कार्यक्रम ठप हो गए हैं।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैडर के रूप में काम करने वाली बिहान की महिलाओं ने मानदेय में बढ़ोतरी, नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए जाने बाबत, नियमितीकरण किए जाने बाबत और प्रति माह मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी मांगों को लेकर जिले की बिहान महिलाओं ने महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू और स्थानीय विधायक वह छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को विज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और केंद्र सरकार से विलंब मांगे पूरी करने का अनुरोध किया है।