विशाखापत्तनम। जिले में आग लगने से 40 नाव जलकर खाक हो गई हैं. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया. ये हादसा रविवार देर रात हुआ. फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
समुद्र में खड़ी इन नावों में आग लगने का वीडियो सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर थी. आग की लपटें चारों तरफ फैली हैं, वहीं आसमान में धुआं धुआं हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार देर रात फिसिंग हार्बर में रखी एक नाव में अचानक आग लगने से हुआ, जिसके बाद आग ने दूसरी नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां खड़ी सभी नाव जलकर राख हो गईं.
आग से 40 नाव जलकर खाक
बताया जा रहा है कि इस आग में करीब 40 नाव जलकर खाक हो गई हैं. उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में डीसीपी आनंद रेड्डी का कहना है कि नाव में आग किस वजह से लगी फिलहाल ये पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है. उधर आग लगने से मछुआरों का काफी नुकसान होने की आशंका है.