गुड्डू यादव@मुंगेली। ग्राम धपई में विगत 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्राम वासियों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।तो वही ग्रामीणों ने अलग-अलग माध्यमों से नवीन ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद ग्राम में बिजली की समस्या दूर नहीं हो रही थी।
ग्राम वासियों द्वारा बिजली समस्या की जानकारी 3 जुलाई रात्रि में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी को दिए। ग्रामीण जनों की समस्या को देखते हुए संजीत बनर्जी ने रात में ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर के तत्काल नवीन ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने को कहा प्रातः संजीव बनर्जी के द्वारा ग्राम धपई में आम जनता की समस्या को देखते हुए स्वयं जाकर नवीन ट्रांसफार्मर लगवाया गया।
समस्त ग्राम वासियों द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। तो वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार सुचारू रूप से बिजली की व्यवस्था किया जा रहा है। देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल आम नागरिकों को जोर का झटका दे रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में हाफ बिजली बिल योजना के तहत मिलने वाले लाभ से लोगों में काफी ज्यादा खुशी है।
आपको बता दें कि इस योजना से 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है
इसके लिए उपभोक्ताओं को आधे पैसे ही देने पड़ते हैं इससे बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के काफी पैसे बच रहे हैं बिजली बिल हाफ योजना से राज्य के लगभग 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है बिजली बिल हाफ योजना के अलावा राज्य सरकार कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसानों को तीन अश्वशक्ति तक के कृषि पंप के बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष तथा 3 से 5 अश्वशक्ति के कृषि पंपों के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रतिवर्ष की छूट दे रही है