शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले की अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर 50 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7,50,000 बताई जा रही है.
दरअसल सरगुजा जिले के अंबिकापुर अंतरराज्यीय स्टैंड पुलिस चौकी मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रमोद गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा लैलूंगा से बस के जरिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड के पास पुलिस की घेराबंदी की गई। जिसके बाद लैलूंगा से आ रही बस की तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के रूप में गांजे की तस्करी कर अंबिकापुर शहर सहित अन्य इलाकों में खपाने की फिराक में था.
अगर पुलिस ने आरोपी के पास से 50 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7,50,000 पुलिस में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।