नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। दरअसल अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीती रात अमृतसर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान भरने से 4 मिनट बाद इसके एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में फ्लाइट की वापस एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी। रात 10.24 बजे इंडिगो एयरलाइंस का विमान जब धरती से 5000 फुट की ऊंचाई पर पहुंचा तो चालक दल को फ्लाइट के एक इंजन के बंद होने को लेकर आशंका हुई।
इस पर पायलट ने जल्द ही एयरपोर्ट सहित संबंधित विभागों को सूचित किया गया। चालक दल ने बड़ी कुशलता ने विमान वापस एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया और 16 मिनट बाद विमान वापस एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां लैंडिंग के बाद विमान को टोह करके पार्किंग स्थल पर ले जाया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर मैडम रितु शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को तुरंत तैनात कर दिया गया। कोलकाता की उड़ान में 122 यात्री और 6 स्टाफ सदस्य थे। इसके उपरांत इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध करके यात्रियों को कोलकाता के लिए रवाना किया गया। इस दौरान 3 यात्रियों ने अगली उड़ान में जाने से इंकार कर दिया।