पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम-टेबल आ गया है। परीक्षाएं 6 जून से प्रारम्भ होकर 15 जुलाई तक चलेंगी। भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षाओं को एक पाली में यानी सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रविवि ने समय सारिणी को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर डालने के आलावा, इसे अपने सम्बद्ध महाविद्यालयों को भेज दिया है। एक महीने पहले समय सारिणी के आने से विद्यार्थियों को सहूलियत तो होगी ही, साथ ही उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने से पहले डेड लाइन का भी बखूबी ज्ञान रहेगा।
एमए के अंतर्गत अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं 6 जून से 2 जुलाई तक होंगी। एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 से 28 जून तक चलेंगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जून से 2 जुलाई तक आयोजित की जा रही हैं। बीबीए की परीक्षाएं 11 जून से 3 जुलाई, सीबीएस की परीक्षाएं 6 जून से 11 जुलाई और बीफॉर्मा की परीक्षाएं 10 जून से 3 जुलाई तक होगी। सबसे आख़िर में बीवॉक और एमएससी आईटी की परीक्षाएं होंगी।