शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसकी वजह से आंगनबड़ी संचालन में काफी परेशानियों का सामना महिला बाल विकास विभाग को करना पड़ रहा है.
दरअसल सरगुजा जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 6 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग है कि कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए साथ ही नर्सरी शिक्षा उन्नयन को लेकर सरकार से जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही गई है. वही कहा कि सरकार ने कहा था कि सरकार बनने के साथ ही आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा.
बावजूद इसके 4 साल बीत जाने के बाद भी मांगे अब तक पूरी नहीं हो सकी है. जिसको लेकर अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. अगर इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।