बिलासपुर— पचपेढ़ी और तारबाहर पुलिस ने दो बलात्कार के दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पचपेढी पुलिस ने 66 साल के व्यक्ति को 10 साल की बच्ची के साथ मुंहकाला किए जाने के आरोप में धर दबोचा है। एक अन्य मामले में तारबाहर पुलिस ने हरियाणा स्थित पंचुकुला से बलात्कार के आरोपी फेसबुकिया मित्र को गिरफ्तार किया है। फेसबुकिया दोस्त ने राजनांदगांव जिले की एक युवती को बिलासपुर बुलाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर एक हॉटल में शारीरिक सम्बन्ध बनाया।
फेसबुकिया बलात्कारी हरियाणा में पकड़ाया
तारबाहर पुलिस ने बिलासपुर स्थित एक हॉटल में युवती के साथ बलात्कार मामले में आरोपी को हरियाणा पंचकुला से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 , 376 ( 2 ) ढ , 506 का अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया है। तारबाहर पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप यादव हरियाणा राज्य के पंचकुला जिला का रहने वाला है। आरोपी को उसके गृहग्राम महेशपुर से गिरफ्तार किया गया है।
तारबाहर पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती राजनांदगांव जिला की रहने वाली है। युवती ने खैरागढ़ में बलात्कार का आरोप दर्ज कराया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी संदीप यादव से उसकी पहचान फेस बुक के माध्यम से हुई । दोनो के बीच लम्बे समय तक बातचीत के बाद प्यार हो गया। आरोपी संदीप ने उसे 8 नवम्बर 2019 को बिलासपुर में तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवनेरी में बुलाया। आरोपी ने हॉटल में शादी का आश्वासन दिया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने फरवरी 2021 में भी होटल शिवनेरी बुलाया और शारीरिक सम्बन्ध बनाया।
लगातार दबाव बनाए जाने के बाद भी आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इस दौरान आरोपी ने उसे बार बार फोन कर उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने खैरागढ़ में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कराया तारबाहर थाना को विवेचना डायरी वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से भेजा।
तारबाहर पुलिस ने नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस कप्तान पारूल माथुर के निर्देष पर विशेष टीम का गठन कर हरियाणा भेजा गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर 23 सितम्बर 2022 को घेराबंदी कर आरोपी को पंचकुला महेशपुर से पकड़ा गया।
आरोपी संदीप यादव ने पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया। आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर पंचकुला हरियाणा से थाना तारबाहर लाया गया। संदीप यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बुजुर्ग ने नाबालिग से मुंह काला
पचपेढ़ी पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी छबिलाल साहू को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडिता के परिजन ने 25 सितम्बर को लिखित शिकायत कर बताया कि घटना के दिन दोपहर 2 से 3 के बीच अपने नाती के घर गई थी । इसी दौरान नातिन रोते हुए आई। रोते हुए बतायी कि 23 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे खेलने के लिए छबी लाल साहू के घर की तरफ गयी थी। छबीलाल साहू अपने घर में पानी भरने के नाम से 10 साल की नाबालिक लड़की को बुलाया। इसके बाद आरोपी छबीलाल साहू ने दरवाजा बंद कर बलात सम्बन्ध बनाया।
आरोपी के खिलाफ 376 और 4 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। टीम बनाकर तत्काल आरोपी छबिलाल को धर दबोचा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।