विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को भगवान, लेकिन आज यौन-शोषण की ऐसी घटना सामने आई है, जिसने शिक्षकीय कार्य को ही कलंकित करके रख दिया है। छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल क्षेत्र पेंड्रा से, 7वीं की छात्रा से यौन-शोषण का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार- शिक्षक ने 12 साल की मासूम छात्रा को झांसे में लिया और अनैतिक कृत्य किया। लेकिन उसका ये घिनौना काम एक दो साल नहीं बल्कि पूरे 12 साल तक चलता रहा। जब छात्रा का गर्भ ठहर गया, तो शिक्षक ने उसका अबॉशन भी करा दिया। लेकिन वो छात्रा का यौन शोषण करता रहा। अपने साथ हुई हरकतों और झांसेबाजी से परेशान छात्रा ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।
अपनी शिकायत में छात्रा ने पुलिस से कहा- शिक्षक महेंद्र सोनी उसे लगातार शादी का झांसा देता रहा, लेकिन उसने शादी नहीं की। जब वो गर्भवती हुई, तब जाकर उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी टीचर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 190, 294 342, 376 (2) (ग), 376 (2) (एन ), 506 (बी), और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर, तलाश में जुट गई है।