रायपुर। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आयेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा होगी। सुबह 10 बजे से जनसभा की शुरुआत होगी।
विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगेगा। साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां जारी है। 300 से ज्यादा कर्मचारी डोम व्यवस्था में लगे हैं। कार्यक्रम का डोम वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है। दो लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का BJP ने दावा किया है। विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से साइंस कॉलेज मैदान की सबसे बड़ी जनसभा होगी।