नई दिल्ली। सशस्त्र आतंकवादियों ने शुक्रवार को कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर धावा बोल दिया और आग लगा दी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम आठ सशस्त्र आतंकवादी अभी भी कराची में शरिया फैसल स्थित पुलिस प्रमुख के कार्यालय के अंदर हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 8-10 हथियारबंद लोग पुलिस प्रमुख के कार्यालय के अंदर हैं और लगातार फायरिंग हो रही है।
हमले के बाद कराची पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम आठ आतंकवादियों ने हथगोले और स्वचालित बंदूकों का इस्तेमाल किया।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संबंधित डीआईजी को अपने जोन से कर्मियों को भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला “स्वीकार्य नहीं” था।
डॉन ने मुराद अली शाह के हवाले से कहा, “मैं चाहता हूं कि अतिरिक्त आईजी के कार्यालय पर हमले के पीछे साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए।