दंतेवाड़ा। जिले में मामूली विवाद पर एक मामा और उसके परिवार के सदस्यों ने अपनी 8 महीने की गर्भवती भांजी और बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी। मां-बेटी को लात-घूंसे के साथ डंडे, पत्थर से मारा गया है। इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं झगड़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने मामला शांत करवाने की कोशिश नहीं की। इस भीड़ के बीच से एक शख्स ने पूरे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में काउंटर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल शहर के मेन मार्केट में रहने वाले सरोज गुप्ता और उसकी बहन का घर आस-पास में ही है। सरोज गुप्ता अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था और उसकी गर्भवती भांजी अपने घर के बाहर हाथ में मोबाइल पकड़कर खड़ी थी। यह देख सरोज गुप्ता को लगा कि उसकी भांजी उसका वीडियो बना रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य भी बाहर निकल आए और मारपीट शुरू हो गई। सरोज ने पहले अपनी गर्भवती भांजी का बाल पकड़कर जमीन पर पटका, फिर घसीटने लगा। बीच-बचाव करने सरोज की बहन (गर्भवती की मां) आई तो उसे भी बुरी तरह मारा। इतना ही नहीं फिर घर से डंडा लेकर आया और दोनों की पिटाई शुरू कर दी। पत्थर से भी उन्हें मारा।