चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पटवारी आठ सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, सक्ती जिले के पटवारीयों ने बताया कि वे प्रदेश पटवारी संघ के आह्वाहन पर आज से कलम बंद हड़ताल कर रहें हैं। अपनी वेतन विसंगति के प्रमुख मांग के अलावा वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की मांग, संसाधन एवं नेट भत्ता दिए जाने एवम महंगाई के अनुरूप स्टेस्नरी भत्ता की मांग,अतिरिक्त प्रभार वाले पटवारियों को मूल भत्ता का 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की मांग एवम
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किए जाने का प्रावधान,मुख्यालय निवास की बाध्यता न हो तथा
पटवारियों के विरुद्ध किसी मामले में बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न करने संबंधी अपने आठ सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी जिला एवम अनुविभाग स्तर पर प्रदर्शन कर रहें है।
पटवारियों का कहना है की अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो उनको हड़ताल क्रमिक रूप से बड़ता जायेगा।