Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जीवन में स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ है-विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़, 21 जून 2023 : ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम के साथ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर विधायक प्रकाश नायक ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम योग दिवस इसलिए मानते है ताकि स्वास्थ्य ठीक रहें।

स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। योग करने से शरीर को फायदा मिलता है वही दिनभर स्फूर्ति और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा हैं, उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आज ही नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करें, उन्होंने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है।

योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ‘करे योग-रहे निरोग’ सूत्र वाक्य के साथ आज शहर के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, आमजन, अधिकारी-कर्मचारियों एवं बच्चों ने भाग लिया।

वसुधैव कुटुम्बकम के सूत्र वाक्य के साथ पहली बार भारत नहीं पूरे विश्व में योग अभ्यास किया जा रहा हैं। आज जिला मुख्यालय के साथ पूरे जिले में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी अमृत सरोवरों में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां लोगों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा योग पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।

बिहान की दीदियों ने दिया योग पर संदेश, किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहान की दीदियों द्वारा योग करें, निरोग रहें का नारा देते हुए प्रभात फेरी निकाल कर जनसामान्य को जागरूक किया और योगाभ्यास किया। बिहान से जुड़े जिले भर के स्व-सहायता समूहों के दीदियों ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं, अपने परिवार तथा अपने परिवेश को रोगमुक्त करने के लिए सभी गांव वासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया और योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु संकल्प लिया।

The post 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जीवन में स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ है-विधायक प्रकाश नायक appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/9th-international-yoga-day-if-health-is-good-in-life-then-everything-is-there-mla-prakash-nayak/