रायपुर। जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज़ के अधिकारियों ने राजधानी में छापामार कार्रवाई कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। केन्द्रीय जीएसटी और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने मेसर्स राधे कंस्ट्रक्शन, मे.अयाज खान, मे.मंटू काजी,मे.दिशा ट्रेडर्स और मे. मुकेश ट्रेडर्स रायपुर की तलाशी के बाद पाया कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल-सेवाओं की आपूर्ति किए बगैर फर्जी बिल बनाने तथा नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त हैं।
जांच में यह पता चला कि मनोज कुमार वालेचा और स्पर्श सोनी उक्त फर्जी फर्मो से लिप्त है। दोनों ने फर्जी बिल तैयार कर बिना किसी अंतनिर्हित सामान और सेवाओं की आपूर्ति 5.92 करोड रुपए के नकली आईटीसी को पारित किया है। जीएटसी टीम द्वारा नियम विरुद्ध कृत्य के चलते दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया। उन्हे माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ने आरोपियो का 14 दिन का रिमांड मंजूर किया है। उक्त जानकारी प्रधान आयुक्त सीजीएसटी अतुल गुप्ता आईआरएस द्वारा दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…