बारां।राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके के भैरूजी की मुंडली गांव में जमीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। जमीन को लेकर दोनों भाइयों ने मंगलवार को कहासुनी शुरू हुई। जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी कमलेश ने पुलिस को बताया कि उसके पति राधेश्याम और जेठ नरोत्तम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। आज मंगलवार को उसका पति राधेश्याम भैंसे चराने के लिए गया था। इस दौरान उसे अकेला देखकर उसके बड़े भाई नरोत्तम ने झगड़ा शुरू कर दिया।
जिसके बाद नरोत्तम ने अपने बेटों के साथ मिलकर राधेश्याम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कई वार करने से राधेश्याम बुरी तरह घायल हो गया। खेत में उसे अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और घायल राधेश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीसवाली थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
The post जमीन विवाद में भाई की हत्या, बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर मार डाला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.