Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
LPG Cylinder Price: LPG स‍िलेंडर की कीमत में लगातार पांचवी बार हुई कटौती, जानें क्या है रेट…

नेशनल डेस्क । महीने के पहले द‍िन एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आई है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। सिलेंडर के दाम में इस बार 91.65 रुपए की गिरावट आई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबित आज राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1976.50 से घटकर 1885 रुपए हो गया है। इस प्रकार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 91.5 रुपये की ग‍िरावट आई है।

बता दें कि ये लगातार पांचवा मौका है। जब कर्मशियस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है। इससे पहले मई में रिकॉर्ड कीमत ( 2354) में पहुंचने वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1885 हो गया। आम जनता को अब इसके ल‍िए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे। इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे। 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1053 रुपये का म‍िल रहा है।

पांचवी बार कम हुआ रेट…

19 मई 2022 को 2354 रुपये की र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस स‍िलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ।
इसके एक महीने बाद स‍िलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया।
6 जुलाई को तेल कंपन‍ियों ने इस स‍िलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी।
1 अगस्‍त से यह स‍िलेंडर 1976.50 रुपये का म‍िलने लगा।
अब 1 स‍ितंबर को 1885 रुपये का हो गया।

https://theruralpress.in/2022/09/01/lpg-cylinder-price-the-price-of-lpg-cylinder-has-been-cut-for-the-fifth-time-in-a-row-know-what-is-the-rate/