जबलपुर- मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अस्पताल में कथित तौर पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण अपनी मां की गोद में एक बच्चे के दम तोड़ने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हिनौता निवासी बालक ऋषि की मृत्यु के वायरल वीडियो के संबंध में यथास्थिति यह है कि बालक के अभिभावक मृत अवस्था में ही बालक को बरगी अस्पताल में लाए थे। तथ्यों के आधार पर बालक पहले से जला हुआ था और स्थानीय स्तर पर 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था। बालक को बरगी अस्पताल में लाया गया, डॉक्टरों की टीम ने बालक को अटेंड किया जिसमें पाया गया कि बालक मृत अवस्था में है। डॉक्टरों ने बालक का पोस्टमार्टम करने की सलाह दी, लेकिन अभिभावकों ने मना कर दिया
The post मासूम की मौत का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.