Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री की अपील का किया स्वागत, पर हड़ताल जारी रखने का लिया फैसला

रायपुर। डीए और एचआरए की मांग को लेकर प्रदेश के 4 लाख से अधिक कर्मचारी-अधिकारी 11 वें दिन भी हड़ताल पर रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने, आंदोलन को कुचलने तथा फर्जी नेताओं को मुख्यमंत्री से मिलाने, संवादहीनता की स्थिति रहने, तत्पश्चात मुख्य सचिव से चर्चा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारियों से की गई अपील को स्वागतयोग्य कदम बताया है। किंतु हड़ताली कर्मचारी बिना मुख्यमंत्री से चर्चा किए और मांग पूरा हुए आंदोलन वापस लेने के लिए राजी नहीं हैं।

संघ के संरक्षक विजय कुमार झा, प्रांतीय अध्यक्ष अजय तिवारी, न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष युद्धेवर सिंह ठाकुर ने बताया कि आंदोलन के दसवें दिन पूरे प्रदेश में महिला कर्मचारियों ने हरतालिका व्रत उपवास को तोड़ा साथ ही अवकाश होने के बाद भी पूरे प्रदेश में धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही। महिला कर्मचारी भी आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। आंदोलन की समीक्षा एवं आगामी रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक गर्वमेंट स्कूल के हॉल में हुई। इसमें पूरे प्रदेशभर से फेडरेशन के जिला संयोजक, जिला प्रभारी, और जिलाध्यक्ष बुलाए गए।आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के अपील का स्वागत करते हुए उनसे अनुरोध किया है कि मुख्य सचिव से सामंजस्य स्थापित कर प्रत्यक्ष चर्चा के माध्यम से आंदोलन और कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने का कष्ट करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/09/01/the-agitators-welcomed-the-appeal-of-the-chief-minister/