रायपुर 1 सितंबर 2022: शहरी क्षेत्रों में टीबी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुढ़ियारी क्षेत्र के कबीर नगर चौक पर टीबी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्रमिक बस्तियों में रह रहे मजदूरों में टीबी की समय रहते पहचान करने एवं उसका उपचार सुनिश्चित करने के बारे में जानकारी दी गयी । इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों द्वारा सवाल भी पूछे गए।
कार्यक्रम के बारे में टीबी चैंपियन युवराज ने बताया: ‘’इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक में समय रहते टीबी की पहचान, और उपचार उपलब्ध कराना है।
गुढ़ियारी क्षेत्र इंडस्ट्री एरिया से लगा होने के कारण यहाँ पर काफी संख्या में श्रमिक निवास करते हैं एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी इस क्षेत्र में रहते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।‘’
युवराज ने आगे बताया कार्यक्रम के दौरान लोगों को टीबी के बारे में जानकारियां ली जैसे टीबी रोग क्या है, इसके लक्षण क्या होते है, इसका उपचार कैसे किया जाता है, उपचार की सुविधा कहाँ है इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त टीबी के प्रति फैले अंधविश्वास को भी दूर करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर श्रमिक रमेश साहू ने पूछा, ‘’मुझे लगभग 10 दिन से खांसी आ रही है और मैं धूम्रपान भी करता हूं क्या मुझे टीबी हो सकता है?‘’
इस पर टीबी चैंपियन युवराज ने बताया, ‘’टीबी किसी को भी हो सकता है धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को टीबी होने का जोखिम अत्याधिक रहता है। आपको यदि नियमित रूप से खांसी आती है तो आप अपने बलगम की जांच करवाइए समय रहते जांच करा लेने से मन की शंका दूर होगी और अगर जांच में टीबी की पुष्टि हो भी जाती है तो नियमित इलाज टीबी दूर हो जायेगी ।‘’
वही एक अन्य श्रमिक महेश ने पूछा, ‘’रात में सोते समय मुझे पसीना आता है और कभी कभी खांसी भी आने लगती है। पेट में हल्का हल्का दर्द रहता है?‘’
टीबी चैंपियन द्वारा बताया गया, ’’शासकीय चिकित्सालय में टीबी जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है साथ ही टीबी का इलाज भी निशुल्क किया जाता है यदि आपको लगता है कि आपको टीबी है तो इस शंका को आप अपने निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बलगम की जांच करा कर दूर कर लेना चाहिए अगर किसी प्रकार की जाने में असुविधा है तो मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टीबी चैंपियन से भी संपर्क करके उनके साथ जा कर आपनी समस्या का समाधान कर सकते है।‘’
कौन हैं टीबी चैंपियन
टीबी चैंपियन में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जो टीबी की बीमारी से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें क्षेत्रीय लोगों को ही रखा जाता है ताकि यह लोग आसानी से लोगों के बीच समन्वय स्थापित कर टीबी के रोगियों की पहचान कर सकें और जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उनकी जांच करा सकें।
टीबी के लक्षण
खांसी का दो सप्ताह या उससे अधिक समय से रहना, खांसते वक्त बलगम और खून का आना, भूख का कम लगना, वजन लगातार कम होना, शाम को तेज बुखार आना, छाती में दर्द आदि की शिकायत टी बी के लक्षण है।
कहां मिलती है निशुल्क सुविधा
नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच जांच करायी जा सकती है और टीबी की पुष्टि होने पर उसका इलाज भी निशुल्क होता है। सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। सरकार टीबी रोगियों को पौष्टिक भोजन के लिए 500 रुपये भी दिए जाते है क्योंकि टी बी का उपचार करने में पोषण का महत्व होता है ।