Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ की फुटबॉल खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन,अब देश के लिए खेलेगी छत्तीसगढ़ की बेटी

रायपुर।छत्तीसगढ़ की फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा ने भारतीय फुटबाल टीम में जगह बना ली है। वह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में संचालित बालिका फुटबॉल अकादमी में नियमित प्रशिक्षण ले रही थी।नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 में किरण पिस्दा भारतीय टीम की ओर से फॉरवर्ड पोजिशन में खेलेगी। भारत ग्रुप ए में है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ की लाडली किरण पिस्दा को भारतीय टीम में चयन होने पर बधाई और उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

खेल संचालनालय द्वारा अकादमी स्थापना के पूर्व भी विभागीय प्रशिक्षको के माध्यम से लगातार खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें बालोद की रहने वाली फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा विगत 3 वर्षों से प्रशिक्षण ले रही थीं। विभागीय फुटबाॅल प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर टोप्पो के द्वारा किरण पिस्दा को नियमित प्रशिक्षण दिया गया है।

खेल संचालनालय द्वारा विभिन्न खेलों की आवासीय और गैर आवासीय खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है, ताकि राज्य के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें। आज इसी का परिणाम रहा है छत्तीसगढ़ की बेटी ने राज्य का नाम रौशन करते हुए भर्ती टीम में जगह पाने में सफल रही।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में बिलासपुर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हॉकी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों को शासन द्वारा आवास, भोजन और पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही बिलासपुर में एथलेटिक और तीरंदाजी की आवासीय अकादमी में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रारंभ करने जा रही है। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया जा चुका है।

शिवतराई बिलासपुर में भी खेल विभाग तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेंद्र का संचालन कर रहा है और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है।बिलासपुर में आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी और रायपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी भी प्रारंभ करने जा रहा है, जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया जा चुका है।रायपुर में गैर आवासीय हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक एवं बालिका फुटबॉल अकादमी संचालित की जा रही है। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ साथ डाइट मनी एवं स्पोर्ट्स किट आदि को सुविधाएं खेल विभाग उपलब्ध करा रहा है।राज्य के सात जिलों में खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। बिलासपुर और बीजापुर में तीरंदाजी, राजनांदगांव और जशपुर में हॉकी, सरगुजा में फुटबॉल, नारायणपुर में मलखंभ और गरियाबंद में व्हॉलीबाल की खेलो इंडिया लघु केंद्र प्रारंभ की जा रही है, जिसमें ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

The post छत्तीसगढ़ की फुटबॉल खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन,अब देश के लिए खेलेगी छत्तीसगढ़ की बेटी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/chhattisgarh-football-player-selected-in-indian-team/