दुर्ग,। मचांदुर चौकी अंतर्गत करगाडीह में दो बहनों ने मिलकर अपनी भाभी को जिंदा जलाने की कोशिश की।भाई द्वारा खर्चे के लिए पैसा नहीं देने को लेकर विवाद स्थिति उत्पन्न हुई और विवेकानंद नगर दुर्ग निवासी भाभी मधु गजपाल पति रितुदमन गजपाल पर मिट्टी तेल छिडक़र आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने सविता साहू निवासी इस्पात नगर रिसाली और दिनेश्वरी साहू निवासी अहिवारा के खिलाफ धारा 307 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मधु गजपाल ने अपने बयान में कांग्रेस नेता जामवंत गजपाल, अनिता साहू और शकुन साहू का भी नाम लिया है।
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक मधु गजपाल 30 अगस्त को विवेकानंद नगर दुर्ग से अपने पुराने घर करगाडीह अपने पुत्र समर्थ गजपाल के साथ तीज मिलन के लिए ननंद सविता साहू, दिनेश्वरी साहू से मिलने गई थी। दोनों ननंद कहने लगे कि हर समय हमें पैसा की जरुरत पड़ती थी तो मदद करते थे, किन्तु एक साल से पैसा देने बंद कर दिया है। तुम्हारी वजह से पैसा नहीं दे रहे हैं कहकर विवाद करने लगे। सविता साहू गुस्से में आकर बाटल में पहले से रखे मिट्टी तेल को मधु गजपाल की साड़ी में डाल दी और दूसरी ननंद दिनेश्वरी साहू ने अपने पास रखी लाइटर से साड़ी में आग लगा दी, जिससे मधु गजपाल के बाएं साइड का एक हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। घटना की रिपोर्ट मचांदुर थाने में दर्ज कराए जाने के बाद दोनों ननंद फरार हो गई है। घटना में घायल मधु गजपाल की हालत ठीक है।
The post खर्चे के लिए पैसा नहीं देने को लेकर विवाद, भाभी को जिंदा जलाने की कोशिश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.