गाजियाबाद। थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया। महिला दर्द से कराहते बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही और लिफ्ट खुलने के बाद वह वहां से चली गई। बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ ठाणे में शिकायत दर्ज करवा दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है।
घटना सोमवार शाम करीब छह बजे राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में हुई। तक़रीबन 9 साल का बच्चा ट्यूशन से घर लौटा था। फ्लैट तक पहुंचने के लिए वो लिफ्ट से जा रहा था। इसी दौरान एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ी और पीछे की और खड़ी हो गई। बच्चा लिफ्ट में गेट की तरफ आता है। इसी दौरान कुत्ता उसकी जांघ में काट लेता है, बच्चा दर्द से कराहते रहता है,और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता है। वह लंगड़ाते हुए चिल्लाता है। लेकिन पास में खड़ी महिला का दिल नहीं पसीजता। वह बच्चे को संभालने का प्रयास भी नहीं करती और चुपचाप लिफ्ट में खड़ी रहती है।
पुलिस के मुताबिक, राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में हुई घटना का वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक की मौजूदगी में एक बच्चे को काट लिया। बच्चे के पिता की शिकायत पर नंदग्राम थाना में मामला दर्ज किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…