कोरबा। समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्वि की गयी है। आवेदक अब 15 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विकासखण्ड स्तर के छह पदांे पर तीन माह के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) की भर्ती के लिए पूर्व में 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
कर्मचारी संघ द्वारा किये गये हडताल के कारण आवेदन लेने की तिथि में वृद्वि की गयी है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कर्यालय समग्र शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला कोरबा के नाम से जमा कर सकते है। आवेदक कार्यालयीन समय पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं शैक्षणिक योग्यताएं संबंधी विस्तृत जानकारी कोरबा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त की जा सकती है।
The post विशेष शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन अब 15 सितम्बर तक,कर्मचारी हड़ताल की वजह से बढ़ायी गयी तारीख appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.