रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार तारीख को बढ़ाया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रस्ताव के आधार पर डेट में संशोधन किया गया है।
टेट 2022 (TET 2022) की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 10-09-22 कर दिया गया है। वहीं परीक्षा का आयोजन 18-09-22 को ही किया जाएगा। पहले 06-09-22 आवेदन करने की अंतिम तारीख निर्धारित थी। जिसके बाद इसमें संशोधन करते हुए इसे 10-09-22 कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
The post TET 2022 के लिए बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट, CGVYAPAM ने जारी किया संशोधित आदेश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.