राजनांदगांव : पुराने गंज मंडी में मेला देखने आई बालिकाओं के बीज कल जमकर झगड़ा होता रहा छोड़ाने के बजाय लोगों ने वीडियों बनाते रहे, एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है कडुवाघूंट वीडियों की पुष्टि नहीं करता है की कहां का वीडियो है लेकिन यह वीडियों सोशल मीडिया में चल रही चर्चा में इसे पुराने गंज मंडी में लगे मीना बाजार का बताया जा रहा है। इसमें तीन चार लड़किया जो संभ्रात परिवार की पढऩे वाली छात्राएं लग रही है। कडुवाघूंट आम जनता से अनुरोध करता है कि इस प्रकार के झगडे में वीडियों बनाने के बजाय आपसी झगड़ों को शांत करे न की वीडियों बनाते खड़े रहे।
The post राजनांदगांव: मेला देखने गई युवतियों के बीच जमकर हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया में वीडियों वायरल, देखे वीडियो appeared first on कडुवाघुंट.