रायपुर।7th Pay Commision: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियो को सातवे वेतनमान का एरियर्स स्वीकृत करने को लेकर सचिव वित्त विभाग को पत्र लिखा है।फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमाल वर्मा ने पत्र मे इस बात का उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियो को सतवे वेतनमान का एरियर्स कि चौथी किश्त का भुगतान किया जा चुका है।वर्तमान मे दो किश्त स्वीकृत किया जाना शेष है।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियो को वित्तीय वर्ष के लिए देय लंबित सातवे वेतनमान का एरियर्स की पाँचवी किश्त स्वीकृत करने सचिव से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने की भी मांग की है।
The post CG-कर्मचारियो के सातवे वेतनमान की एरियर्स स्वीकृति को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सेक्रेटरी फ़ाइनेंस को लिखा पत्र appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.