पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रिश्ते में भांजे ने मामा की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मुन्नी लाल गोड़ और आरोपी धीरपाल सिंह साथ में बैठकर दिन आज सुबह से ही शराब पी रहें थे। शराब पीने के दौरान घरेलू मसले को लेकर दोनों में विवाद हो गया। उस समय तो किसी तरीके से मामला शांत हो गया और दोनों अपने घर के लिए रवाना हो गए। जैसे ही मुन्ना लाल घर पहुंच कर खाना खा कर आराम कर रहा था, तभी आरोपी उसके घर पहुंच कर धारदार चुखेले बरछी से मृतक के गले पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
4 दिन की रिमांड पर बिशप: EOW ने नागपुर से किया था गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था पीसी सिंह
परिजन सहित ग्रामीणों ने बरका चौकी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर बरका चौकी व सरई थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश सरताज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
जबलपुर के कुख्यात माफिया अब्दुल रज़्ज़ाक के बेटे और हिस्ट्रीशीटर बदमाश सरताज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। लम्बे समय से सरताज को तलाश रही पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर के ज़रिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है। एनसीबी की मदद लेकर पुलिस ने सरताज के खिलाफ रैड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है। ऐसे में सरताज की तलाश अब दुनिया के कई देशों में की जा सकेगी। हालांकि सरताज के दुबई में होने की खबर पुलिस को है लेकिन दूसरे देश की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। सरताज के खिलाफ जबलपुर के विभिन्न पुलिस थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या की कोशिश, बलवा, अवैध वसूली और अपहरण जैसे कई अपराध शामिल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post भांजे ने मामा को दी रूह कंपाने वाली मौत: सिंगरौली में धारदार हथियार से गले में छेदकर की हत्या, जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सरताज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी appeared first on Lalluram.