रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के डिजिटल बजट प्रस्तुत करने की तैयारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव ने कहा है बजट डिजिटल हो या मैनुअल लेकिन धोखेबाज नही होना चाहिए। साव ने कहा राज्य सरकार ने मूल व अनुपूरक बजट मिलाके 11 से ज्यादा बार विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया है लेकिन कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप किसानों के 2 साल का बोनस जिसकी राशि लगभग 4,800 करोड़ है उसका प्रावधान क्यों नही किया?
किसानों का कृषि पंपों का बिजली बिल जिसकी राशि लगभग 3 हजार 500 करोड़ है क्यों माफ नही हुआ?
छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 लाख युवाओं का प्रति युवा 1 लाख 20 हजार कांग्रेस सरकार ने दबा रखा है इसकी कुल राशि 12 हजार करोड़ है इसका प्रावधान कब होगा?
संपत्ति कर माफ करने का वादा करने वाली धोखेबाज कांग्रेस सरकार ने जनता का 3000 करोड़ माफ नही किया उसका प्रावधान कब होगा?
प्रदेश के लाखो कर्मचारियों का डीए का लगभग 8 हजार करोड़ भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने दबा रखा है जिसके लिए प्रदेश में लगातार आंदोलन चल रहा है।
साव ने सवाल किया आखिर राज्य सरकार अपने डिजिटल बजट में कब इन राशियों का प्रावधान करेगी?