नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा में जुटी कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगने वाला है । गोवा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तनवड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के आठ विधायक भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही शामिल होंगे. दरअसल, कांग्रेस के लिए गोवा से यह बुरी खबर ऐसे वक्त में आई है, जब राहुल गांधी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बुधवार को केरल दौरे पर हैं ।
दरअसल, गोवा विधानसभा के सदस्यों की संख्या 40 है और मौजूदा वक्त में कांग्रेस के पास 11 तो भाजपा के 20 विधायक हैं. बता दें कि इसी तरह जुलाई 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक एक साथ भाजपा में शामिल हो गए थे ।
बता दें कि कांग्रेस को गोवा में ऐसे वक्त में झटका लगने वाला है, जब राहुल गांधी 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं । आज भारत जोड़ो यात्रा का आठवां दिन है और यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रस्तावित है ।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा ने जदयू को भी झटका दिया था और गोवा में जदयू के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे । वहीं दमन-दीव में नीतीश की जदयू की राज्य इकाई पूरी तरह से भाजपा में शामिल हो गई थी ।