मुंबई । देश भर में बच्चा चोरी के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में दहशत फैल चुका है। लोग अब किसी पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं । धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले साधू-संतों को भी शक की निगाहों से देखा जा रहा है और साधुओं की टोली को बच्चा चोर गिरोह समझ कर मारपीट करने लगे हैं।
इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र में सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र आए साधुओं से जैम कर मारपीट की गई है। दरअसल, लोगों ने इन साधुओं को बच्चा चोर समझ कर पहले सो बंधक बनाया फिर डंडे से जमकर पिटाई की। पुलिस के अनुसार चारों साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं और कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि साधुओं ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
मारपीट की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि इन चारों लोगों का बच्चा चोर गिरोह से कोई संबंध नहीं है। ये लोग दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे, लेकिन गलतफहमी की वजह से लोगों ने इन्हें बच्चा चोर समझ लिया और पकड़ कर मारपीट की है।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास एक मंदिर में यह चारो साधु रात के विश्राम के लिए रूके थे और इस बीच वह रास्ता भटक गए और एक बच्चे से आगे बढ़ने के लिए रास्ता पूछ लिया औऱ बच्चे से इन्हें बात करते देखकर दूसरे लोगों ने इनके बच्चा चोर होने की शोर मचा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रास्ते से जाते वक्त वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत में एक दूसरे की स्थानीय भाषा समझ नहीं पाए और उन्हें गलतफहमी हो गई कि यह बच्चा चोर है और मामला मारपीट तक बढ़ गया।