विशेष संवादाता, रायपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले प्रदेश संगठन के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 16 से 20 सितंबर तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) सदस्य के चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 24 से 30 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है। ऐसे में नामांकन से पहले चुनाव कराने के लिए जोर लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 307 पीसीसी सदस्य और 38 एआइसीसी सदस्यों का चुनाव होना है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो प्रदेश चुनाव समिति ने पीसीसी सदस्य और एआइसीसी सदस्यों की सूची केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव में मतदाताओं को क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र जारी किया जाएगा। ऐसे में समय से प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी होगा। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के हर ब्लाक से एक पीसीसी सदस्य का चुनाव होता है। प्रदेश में कांग्रेस संगठन के 307 ब्लाक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरओ) और ब्लाक निर्वाचन अधिकारी (बीआरओ) ने चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकांश स्थानों पर आम सहमति से नाम तय कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) और प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होगा। पीसीसी सदस्य प्रदेश अध्यक्ष का और एआइसीसी सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।