टीआरपी डेस्क
रायपुर। आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा अब पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं। यूपीएससी की मंज़ूरी के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने उनका तत्संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जुनेजा पिछले साल अक्टूबर में डीएम अवस्थी को हटाकर प्रभारी डीजीपी बनाए गए थे।
श्री जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस महकमे के प्रमुख बनाए जाने के बाद भी यूपीएससी से कन्फर्म नहीं होने की वजह से उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी के साथ ही पे-स्केल में भी वे नहीं आ पाए थे। जानकारी के मुताबिक जुनेजा प्रभारी डीजीपी जरूर थे मगर उनकी मूल पोस्टिंग छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्सेज थी।