Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विधायक को ACB ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले थे हथियार और कैश

Youth accused of escaping and raping a minor on the pretext of marriage,Auto driver accused of robbing doctor arrested,Drugs worth Rs 2 lakh seized,Crime News, ias officer, Uttarakhand,Teacher arrested: used to molest girl students in school,कृषि विस्तार अधिकारी, गिरफ्तार, Agricultural extension officer ,arrested, 11 farmers cheated,,Allegations of kidnapping and rape of a teenager,cheating,lakhs,recruitment,cisf,recruitment,exam,,Bareilly,Police Inspector Recruitment Exam,Up Police,,One person arrested for selling Remadecivir injection, Five naxalites arrested from South Bastar,States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,

दिल्ली ।दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतउल्ला खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Wakf Board) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अमानतउल्ला को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में आज एसीबी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में अमानतउल्ला खान के ठिकानों से हथियारों और कैश के अलावा कई अन्य सबूत मिले थे.

अमानतउल्ला खान विधायक होने के साथ-साथ दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. वक्फ बोर्ड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीमों ने शुक्रवार को उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की. इससे पहले एसीबी ने उनसे पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद की गई इस छापेमारी में कथित तौर पर गैर-लाइसेंसी हथियार और भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार से जुड़ा यह मामला दो साल पुराना है. इसी मामले में गुरुवार को अमानतउल्ला खान को नोटिस जारी किया गया था और शुक्रवार को उनसे पूछताछ भी की गई. साल 2020 में अमानतउल्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस भी दर्ज किया गया था. इन आरोपों पर अमानतउल्ला का कहना था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का दफ्तर बनवाया इसीलिए उन्हें नोटिस भेजा गया.

एसीबी अधिकारियों ने बताया है कि अमानतउल्ला खान और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में 24 लाख रुपये, दो अवैध बंदूकें और उनकी गोलियां बरामद की गई हैं. ये चीजें अमानतउल्ला के दो सहयोगियों के पास से बरामद की गई हैं.

The post विधायक को ACB ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले थे हथियार और कैश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/news-mla-arrested-by-acb/