जयपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बनीपार्क, जयपुर में विभिन्न व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण अतिथि अनुदेशकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यताधारी व अनुभव वाले अभ्यर्थी 19 सितंबर तक योग्यता व अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय समय में आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान प्राचार्य ने बताया कि टर्नर, ड्राफ्टसमैन (सिविल) मशीनिष्ठ, मैकेनिक ट्रेक्टर, आई.सी.टी.एस.एम, आर एण्ड ऎसी फीटर, सीचएनएम, ड्राफ्टसमैन (मैकेनिक), स्टेनो (हिन्दी), स्टेनो (अंग्रेजी), ई.एस, सर्वेयर, आई.टी, एम.एम.वी, ई.डी, पी.ओ.टी इत्यादि के स्वीकृत रिक्त पदों के लिए नियमित पदस्थापन या सत्र 2022-23 जो भी पहले हो, के माध्यम से कराया जाना है।उन्होने बताया कि अतिथि अनुदेशकों के चयन में इंजिनियरिंग विभाग यथा PWD, PHED, POLYOTECHNIC, ITI के सेवानिवृत कार्मिकों CTI उत्तीर्ण योग्यताधारी अभ्यार्थियों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान कराने के अनुभवधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
The post अतिथि अनुदेशकों के लिए आवेदन आमंत्रित,इन्हे मिलेगी प्राथमिकता appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.