0 बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करवाया बंद; आयोजकों से हुई बहस, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
विशेष संवादाता, रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फैशन शो, मंदिर में आयोजित एक फैशन शो के बाद बवाल मच गया। धार्मिक स्थान में भावनाएं आहत करने का आरोप लगते हुए बजरंग दाल के नाराज़ कार्यकर्ताओं ने घोर आपत्ति की। मंदिर परिसर में पहुंचकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों का विरोध कर दिया। माहौल इस कदर गर्माया की मौके पर पुलिस भी पहुंची। मंदिर के अंदर से लड़कियां बाहर आईं। आयोजन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी तब तक शांत नहीं हुए, जब तक कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया।
फुंडहर इलाके के सालासर बालाजी मंदिर में वेस्टर्न और फैशनेबल परिधान में लड़कियां पहुंची हुईं थीं। कई मेकअप आर्टिस्ट थे। वेस्टर्न ड्रेसेस और कुछ एथनिक इंडियन कपड़ों में मॉडल्स रैंप वॉक कर रहीं थीं। तभी मंदिर में बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी बजरंगियों संग पहुंचे और शो बंद करवाया। इसके बाद भावनाएं आहत करने को लेकर बजरंग दल ने पुलिस ठाणे में आयोजकों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। मंदिर के हॉल में स्टेज बनाकर फैशन शो आयोजित किया गया था। मेकअप आर्टिस्ट और यहां फैशन शो देखने के लिए भी लोगों को बुलाया गया था। रवि वाधवानी ने बताया कि अमित अग्रवाल नाम के रायपुर के ही एक व्यक्ति ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। मंदिर में हम इस तरह के आयोजनों के खिलाफ हैं।