सूरजपुर/अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में घुसे 11 हाथियों के दल ने दो ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला। जानकारी के अनुसार देर रात हाथियों का दल ग्राम अभयपुर में घुसा। हाथियों ने ग्राम अभयपुर में मनबोध गोंड (70) निवासी अभयपुर को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हाथियों का दल जनार्दनपुर में प्रवेश कर गया, जहां हाथियों ने रायमति गोंड 70 वर्ष थाना प्रेमनगर सूरजपुर को कुचल दिया।
हाथियों द्वारा दो ग्रामीणों को कुचलने की जानकारी मिलनेपर सूरजपुर डीएफओ संजय यादव के नेतृत्व में वनविभाग का अमला गांव में पहुंचा। ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है। डीएफओ ने बताया कि मृतकों के स्वजन को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।