टीआरपी डेस्क। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो बनाने का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि आईआईटी मुंबई में घटी एक घटना ने हड़कंप मचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कैंटीन के ही एक कर्मचारी पर वॉशरूम की खिड़की से वीडियो बनाने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को आईआईटी मुंबई की एक छात्रा ने पवई पुलिस को शिकायत की। कैंटीन कर्मचारी ने हॉस्टल के वॉशरूम में नहाने के दौरान उसका वीडियो रिकॉर्ड किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
बाथरूम में झांकते देख छात्रा ने मचाया शोर
बताया जा रहा है कि आरोपी कैंटीन कर्मचारी को खिड़की की जाली से वॉशरूम में झांकते देख एक छात्रा ने शोर मचा दिया। कैंटीन रविवार को बंद था, लेकिन उस दौरान कार्यकर्ता छात्रावास परिसर में थे। आईआईटी बॉम्बे के प्रवक्ता के अनुसार कि संस्थान को इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपी के पास से जब्त किए गए फोन में कोई फुटेज है या नहीं। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।