नई दिल्ली। देशभर के बेरोजगारों को कल बड़ा तोहफा मिल सकता है। देश में एक बार फिर से सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है। वित्तमंत्री सीतारमण ने इस बारे में जानकारी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी बैंकों में बड़ी संख्या में भर्तियां की जा सकती हैं। सरकार ने इसके लिए खास प्लान बनाया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपको खास तोहफा मिल सकता है।
केंद्र सरकार की ओर से खास तैयारियां शुरू की गई हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही सरकारी बैंकों में खाली पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं। इसको नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है।
एक न्यूज एजेंसी की ओर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तमंत्री सीतारमण ने सरकारी बैंकों में खाली पदों का जायजा लिया है, जिसके बाद में भर्ती योजना के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह उच्च स्तरीय बैठक बुधवार यानी 21 सितंबर को होने वाली है।