NPG डेस्क। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों – एस्प्रा स्कील्स, भटगांव रायपुर, प्रेरक संस्था गरियाबंद एवं एस.बी.आई.लाईफ इंश्योरेंस कं. लि. महासमुंद से प्राप्त प्रशिक्षक के एवं सहायक प्रशिक्षक (नर्सिंग) के 1-1, सहायक लेखापाल के 1, डेवलपमेंट मैनेजर के 3 और इंश्योरेस एडवाईजर के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षक व सहायक प्रशिक्षक पद हेतु बी.एस.सी नर्सिंग (2016-17 तक उर्त्तीण), सहायक लेखापाल हेतु बी काम, टैली एक्सपर्ट, डेवलपमेंट मैनेजर हेतु स्नातक एवं इंश्योरेंश एडवाईजर हेत 10वीं पास योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक +91-7706-241269, मो.नं. +91-9329559607, +91-8963970727 में संपर्क कर सकते है।