महासमुंद। संविलियन पूर्व अवधि के वेतन निर्धारण सत्यापन हेतु सभी बीईओ को निर्देश जारी किए गए है। संविलियन पूर्व अवधि का वेतन निर्धारण का सत्यापन कई शिक्षको का नही हो पाया था। इसलिए राज्य संपरीक्षा के उपसंचालक ने यह आदेश जारी किया है।
पंचायत शिक्षाकर्मियों की 8 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने की तिथि से शासकीय शिक्षको के समतुल्य वेतनमान प्रदाय किया गया है। संविलियन होने वाले शिक्षको की सेवापुस्तिका में पदानुरूप वेतन निर्धारण किया जा चुका है। इसके बावजूद भी महासमुंद जिले के कई बीईओ के द्वारा कई शिक्षाकर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं उपलब्ध नही करवाई गई है। कई शिक्षको की सेवा पुस्तिका उनकी मृत्यु के बाद प्राप्त हो रही है।
इन विसंगतियों के चलते शासन को अनावश्यक आर्थिक क्षति हो रही है और वसूली करना पड़ रहा है। अतः ऐसे सभी प्रकरणों की सेवा पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।
The post संविलियन पूर्व अवधि के वेतन निर्धारण सत्यापन हेतु मंगवाए गए शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं,कई शिक्षको के संविलियन पूर्व वेतन निर्धारण का नहीं हो पाया सत्यापन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.