० उड़ीसा से आए नवोदय के छात्रों ने संबलपुरी गीत व नृत्य से बांधा समां
राजनांदगांव। दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला महोत्सव का हुआ समापन, जिसमें डोंगरगढ़ नवोदय विद्यालय के अतिरिक्त रायपुर संकुल के 22 जवाहर नवोदय विद्यालयों ने भाग लिया। उक्त दो दिवसीय कला महोत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्रीय नृत्य, एकल वादन, एकल अभिनय प्रतियोगिता, पारंपरिक लोक नृत्य आदि का आयोजन किया गया। साथ ही चित्रकला, मूर्तिकला आदि की प्रदर्शनी आयोजित की गई। ज्ञात हो कि इस आयोजन में विजयी प्रतिभागी भोपाल संभाग द्वारा आयोजित कला महोत्सव में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन में सुधीर गोलछा अध्यक्ष भूतपूर्व छात्र संघ जवाहर नवोदय विद्यालय, मुख्य अतिथि एवं प्रवीण साहू, भूतपूर्व सैनिक, घनश्याम जोशी, कृष्ण कुमार, सुश्री अंजली साहू, टिकेश्वर नेताम (भूतपूर्व विद्यार्थी) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डॉ. रूपेंद्र सिंह ने की। उक्त प्रतियोगिता में सागर दास मानिकपुरी, भावेश यादव, इंद्रजीत कौर, संगीत गायन, वादन आदि के निर्णायक की भूमिका में रहे। साथ ही चित्रकला, मूर्तिकला प्रतियोगिता में कल्पना उज्ज्वने, रूपा जैन, जोसपिना डेविड, वासुदेव हरदहा द्वारा कला प्रदर्शनी में निर्णायक रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा निर्णायक मंडल एवं पालकों का सम्मान किया गया। भूतपूर्व छात्रों द्वारा बाहर से आए अनुरक्षक शिक्षकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना पॉल एवं वरिष्ठ शिक्षक रामकुमार चंद्रा ने किया। प्राचार्य की अध्यक्षता में संगीत शिक्षक मनुराज त्रिवेदी एवं कला शिक्षिका श्रीमती अर्चना झोड़ापे के कुशल नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।
The post राजनांदगांव : कला उत्सव का रंगारंग समापन appeared first on कडुवाघुंट.