राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत लखेाली कन्हारपुरी स्थित उच्च स्तरीय जलागार को साफ कराया जाना है, सफाई करने के कारण लखोली कन्हारपुरी स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। जिससे लखेाली कन्हारपुरी (क्षमता 10 लाख लीटर) टंकी से कल दिनांक 23 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण लखोली, संतोषी नगर, चक्की पारा, दुर्गा चौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका क्षेत्र, कन्हारपुरी सम्पूर्ण क्षेत्र एवं सन सिटी क्षेत्र में दिनांक 23 सितम्बर 2022 शुक्रवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 24 सितम्बर 2022 शनिवार से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।
The post राजनांदगांव : लखोली कन्हारपुरी पानी टंकी सफाई के कारण आज शाम पेयजल आपूर्ति बाधित appeared first on कडुवाघुंट.