विशेष संवादाता, रायपुर
केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएफएस अफसरों का कैडर आबंटित किया है। जिसमे छत्तीसगढ़ को 6 अफसर मिले हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में जिन अफसरों को छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया है , उनमें हर्षित मेहर , विपुल अग्रवाल , दीपेश कपिल , चंद्रकुमार अग्रवाल , एस . नवीन कुमार और एमजी वेंकटेश शामिल है । इनमें 2 छत्तीसगढ़ मूल के हैं । इनमें हर्षित मेहर और विपुल अग्रवाल छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।