कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस के कई नेताओं के चुनाव लड़ने की बाते सामने आ रही है। इस बीच आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकारा है कि उनका चुनाव लड़ना लगभग तय है। गहलोत ने कहा कि जल्द ही वह नामांकन की तारीख का भी ऐलान करेंगे। इस बीच अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक विशेष बैठक भी करने वाले हैं
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने कई बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। लेकिन राहुल ने स्पष्ट कहा है कि गांधी परिवार से कोई भी अगला अध्यक्ष नहीं बनेगा
#WATCH | Kerala: “I have requested him (Congress MP Rahul Gandhi) multiple times to accept everyone’s proposal of becoming the Congress President. He made it clear that no one from the Gandhi family should become the next chief,” said Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/yEodA4l7fW
— ANI (@ANI) September 23, 2022