मुंबई I एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. उर्फी जावेद अपने कपड़ों से जितना प्रयोग करती हैं वह बिल्कुल भी आसान नहीं दिखता. कभी वह कांच से बनी ड्रेस पहन लेती हैं तो कभी उनकी ड्रेस जंजीर से बनी होती है. इस वजह से उन्हें कट्स भी लग जाते हैं, उर्फी ने अपने फैशन सेंस से हर बार सभी को हैरान किया है. अब उर्फी एक नए लुक में दिखीं जिसे देखकर उनके फैंस चौंक गए. उर्फी ने वीडियो अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
उर्फी जावेद ने गुरुवार को अपने लुक को लेकर फैंस को टीज किया था. ड्रेस को छुपाते हुए उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर की थी. फैंस से पूछा था कि उनका न्यू आउटफिट क्या होगा? उर्फी जावेद के आउटफिट को लेकर अब जो खुलासा हुआ है उसे देखने के बाद गारंटी से कहा जा सकता है कि इतना वीयर्ड अनुमान कोई नहीं लगा पाता. किसी की सोच में गलती से भी ये ख्याल नहीं आ सकता था कि उर्फी जावेद सिम कार्ड से भी ड्रेस बना सकती हैं. जी हां, उर्फी जावेद ने सिम कार्ड से क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट बनवाई है. उर्फी जावेद ने हाई हिल्स भी पहनी है. उर्फी जावेद की लुक की बात करें तो उर्फी ने ग्लौसी मेकअप किया है और स्टाइलिश मे बोलों को स्ट्रेट किए है जिसमें वह काफी स्टंनिंग लग रही हैं. उर्फी ने कैप्शन में लिखा- क्या आप यकीन करेंगे कि ये आउटउिट सिम कार्ड्स से बनाया गया है. उर्फी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “मुझे अपनी पसंद पर शक हो रहा है, दूसरे यूजर ने लिखा- “वैसे बहुत अच्छी है ये ड्रेस, देखिए वीडियो…
The post Urfi Javed Video:उर्फी जावेद ने अब बनाई सिम कार्ड से ड्रेस, दिखाया टशन,यूजर्स बोले-…. appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.