रायपुर।महिला एंव बाल विकास मंत्रालय में 95 पर्यवेक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। तबादला हुए पर्यवेक्षकों को 15 दिन के भीतर नई जगह में जॉइन करना होगा। अन्यथा उन्हें स्वमेव भारमुक्त मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। वही तबादलों से असंतुष्ट पर्यवेक्षक आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर शासन द्वारा गठित वरिष्ठ सचिवों की समिति के संयोजक व सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकते हैं। देखें जारी लिस्ट। ट्रांसफर न्यूज़ अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहां।
docscanner-sep-27-2022-8-43-pm-1165821
The post महिला एवं बाल विकास में तबादले,पर्यवेक्षकों की नवीन पदस्थापना appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.